तेज बुखार से दो लोगों की मौत

0
114


हरिद्वार। संवाददाता। हरिद्वार जिले के भगवानपुर में संदिग्ध बुखार से मौत का सिलसिला जारी है। गुरुवार से लेकर शुक्रवार की शाम तक दो और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही तहसील क्षेत्र में मरने वालों की संख्या का आंकड़ा 30 तक पहुंच गई है।

भगवानपुर तहसील क्षेत्र के सिकंदरपुर भैंसवाल गांव निवासी तंजेब अली उम्र 45 साल को तीन दिन से बुखार आ रहा था। दो दिन से उसका उपचार रुड़की के एक अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार की रात को तबीयत बिगडऩे पर उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि रास्ते में उसको खून की उल्टी हुई। इसके बाद उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव को घर पर ले आए। इसके अलावा खेलपुर गांव निवासी सरफराज(26 वर्ष) चार दिन से बुखार से पीड़ित था। उसका कस्बे के ही एक चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा था।

तबीयत बिगड़ने पर उसे देहरादून के अस्पताल में रेफर किया गया। देहरादून में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी हरकत में आई। मक्खनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने कहा कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है। बताते चले कि अब तक भगवानपुर क्षेत्र में 30 मौत हो चुकी है। सबसे अधिक मौत छापुर और सिकंदरपुर भैंसवाल गांव में हुई है। ग्रामीण मौत की वजह डेंगू बुखार बता रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग इससे इनकार कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कुछ मौत सामान्य है जबकि कुछ मौत की वजह बुखार न होकर दूसरी बीमारियां है।

LEAVE A REPLY