देहरादून। संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया है। मंगलौर गुड़ मंडी से रुड़की पहुंचे किसानों ने एसडीएम कार्यालय के आगे ट्रैक्टर ट्रालियां लगा दी। इससे हाईवे जाम हो गया है।
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने रुड़की में एसडीएम कार्यालय के पास पहुंचकर हाईवे पर अपने ट्रैक्टर ट्राली लगा दिए। इससे दिल्ली और हरिद्वार हाईवे बंद हो गया है। यूपी की तर्ज पर किसानों का कर्ज माफ करने और फसल का लागत मूल्य देने की मांग को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों के खेती को ग्रीन व्हेल का नाम दिया। कहा कि किसान को सरकार ने मरने के लिए छोड़ दिया है। कहा कि जैसे ब्ल्यू व्हेल गेम में खेलने वाला अंत में सुसाइड कर लेता है। वैसे ही किसान भी आखिरी में आत्महत्या करने को मजबूर है।