हरिद्वार। संवाददाता। रुड़की क्षेत्र के मंगलौर में कुछ घरों में डेंगू का लार्वा मिला है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की एक टीम घर-घर जाकर जांच अभियान चला रही है। जिसके तहत यह मामला सामने आया है।
मंगलौर क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर जांच की। इस दौरान यहां कुछ घरों में फ्रिज की ट्रे में डेंगू का लार्वा मिला। दरअसल, इस गांव में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे थे। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने हर घर में जांच अभियान चलाया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर गुरनाम सिंह के नेतृत्व में गांव में पहुंची। डॉ. गुरनाम सिंह ने बताया कि गांव में बुखार से पीड़ित कुछ ग्रामीण मिले हैं, उन्हें डेंगू है या नहीं इसके लिए उनके रक्त की जांच कराई जाएगी।