हरिद्वार। संवाददाता। ड़कीरू पेट्रोल पंप कर्मचारी से नोटों के बंडल के शक में मारबल पत्थर लूटने वाले बदमाशों का अब तक सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने बदमाशों की बाइक ट्रेस कर ली है। पुलिस पेट्रोल पंप कर्मचारियों से बदमाशों के हुलिये की जानकारी लेकर उनका स्केच बनाने की तैयारी कर रही है। पुलिस इस मामले में आसपास के गांव के युवकों को भी चिन्हित करने में लगी है।
हरिद्वार रोड पर शेरपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप कर्मचारी ¨पटू शर्मा निवासी गणेशपुर से सोलानी पुल के पास नहर पटरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल तान दिया था। बदमाशों ने उसके स्कूटर की डिग्गी में मारबल का बंडल नोटों का बंडल समझकर लूट लिया था। घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस सूत्रों की माने तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की बाइक को ट्रेस किया है।
पुलिस अब बाइक के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने इस पेट्रोल पंप कर्मचारी ¨पटू शर्मा से बदमाशों के हुलिये की पूरी जानकारी ली। इसी आधार पर पुलिस बदमाशों का स्केच बनाने की तैयारी कर रही है। इस मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही, पुलिस आरोपियों की घटना के समय की फोन लोकेशन खंगालने में लगी है।