चालक आत्महत्या मामलें में डिप्टी कमीशनर की धुनाई

0
77

हरिद्वार। संवाददाता। राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग रामनगर के डिप्टी कमिश्नर के चालक द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने से आक्रोशित रिश्तेदार अपना आपा खो बैठे। उन्होंने राज्य कर विभाग में पहुंचकर हंगामा किया। यहीं नहीं डिप्टी कमिश्नर को पकड़कर पहले तो उन्होंने कार्यालय के बाहर ही पीटा। उनकी गाड़ी में भी तोडफोड़ की। उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे विभाग के प्रशासनिक अधिकारी से भी मारपीट की गई। इसके बाद उनकी गाड़ी में उन्हें जबरन बैठाकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी के बाहर ले आए।

राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग रामनगर में उपनल के माध्यम से चालक के पद पर तैनात विक्रम कार्की निवासी गांधी नगर बुधवार को गंगनहर में कूद गया था। जल पुलिस के जवानों ने तुरंत ही गंगनहर से बाहर निकाला, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका था। गुरुवार को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में उसका पोस्टमार्टम होना था। परिजन पीएम के बाद उसका शव ले जाने के लिए खड़े थे।

 

LEAVE A REPLY