ऋषिकेश। संवाददाता। हरिजन सेवक संघ व ग्लोबल इंटरफेथ वॉश एलायंस की ओर से शांति व सेवा के लिए दिया जाने वाला लाइफ टाइम महात्मा गांधी पीस एंड सर्विस पुरस्कार परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज को दिया गया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वामी चिदानंद को यह पुरस्कार प्रदान किया।
परमार्थ प्रवक्ता के अनुसार राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में हरिजन सेवक संघ एवं ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस से जुड़े विभिन्न संतों ने भाग लिया। इस मौके पर राष्ट्रपति ने मां गंगा की आरती को याद करते हुए कहा कि वह मां गंगा की भव्य आरती में परमार्थ निकेतन गए हैं और वहां रहे हैं। मां गंगा के तट पर जाकर मन दिव्यता से ओतप्रोत हो जाता है, वह आरती शांति प्रदान करने वाली होती है।