हरिद्वार। संवाददाता। जर्मन एंबेसी और जीआई जेड संस्था ने भी गंगा स्वच्छता के लिए अभियान शुरू किया है। जर्मनी एंबेसी और जीआई जेड ने गेम ऑफ गंगा का सृजन किया है। गेम के माध्यम से लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इससे स्पर्श गंगा अभियान को और मजबूती मिलेगी।
मीडिया को जारी विज्ञप्ति में स्पर्श गंगा अभियान के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि जर्मनी एंबेसी और जीआई जेड द्वारा तैयार किए गए गेम ऑफ गंगा को बारीकी से देखा गया। इस खेल में गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा तट पर बसे पांच राज्यों में गंगा के प्रदूषण और जुड़ रही सहायक नदियों को दर्शाया गया है। इस खेल से युवाओं में गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी। कहा कि उत्तराखंड सरकार जर्मन एंबेसी और जीआई जेड को गंगा स्वच्छता जनजागरण के लिए विशेष पैकेज दे रही है। गेम से जुड़ने वालों में सरोज डिमरी, तन्मय, मांगेराम, अनिकेत, रीता चमोली, रिशु वालिया, संदीप त्यागी, कमल सहगल, हन्नी सैनी, शैली, ज्योति, नीतू आदि शामिल रहे।