India Freedom Run : अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में सुबह सात बजे से दौड़े प्रतिभागी

0
226

हल्द्वानी: आजादी के अमृत महोत्सव पर इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन जिला क्रीड़ा विभाग की ओर से किया गया। जिसमें करीब 35 प्रतिभागियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। शुक्रवार सुबह छह बजे से ही प्रतिभागी गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचने लगे। इस दौरान प्रतिभागियों की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट व कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र देखने के बाद ही उन्हें परिसर में प्रवेश दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह रही। उन्होंने सुबह 7:15 बजे हरी झंडी दिखाकर दौड़ शुरू करने का संकेत दिया। उप क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की ने बताया कि कोविड-19 निर्देशों के चलते दौड़ के दौरान शारीरिक दूरी आदि नियमों का पालन किया गया।

जिसमें प्रतिभागियों को छह-छह लोगों के समूह में करीब 30 सेकंड के अंतराल पर दौड़ाया गया। दो किलोमीटर लंबी इस दौड़ में सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। उप क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि इस दौड़ में किसी तरह की कोई प्रतियोगिता नहीं थी। ऐसे में सभी ने इंडिया फ्रीडम रन को इंजॉय किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अख्तर अली, पूनम मेहता, नीता पोखरिया, विमला रावत, गौरव खोलिया, गोविंद लटवाल, किशन बोरा, हेमलता मेहता, भुवन तिवारी आदि ने सहयोग किया।

18 से 58 उम्र के प्रतिभागी

आजादी के अमृत महोत्सव पर इंडिया फ्रीडम रन में 18 से 58 वर्ष तक के लोगों ने दौड़ में प्रतिभाग किया। वही प्रचार प्रसार की कमी से प्रतिभागियों की संख्या सीमित रही। प्रतियोगिता के दौरान करीब 30 से 35 प्रतिभागी ही दौड़ में शामिल हुए।

प्रतिभागियों को दिया कैप और टी शर्ट

इंडिया फ्रीडम रन में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को क्रीड़ा विभाग की ओर से कैप का वितरण किया गया। जबकि विभागीय अधिकारियों को टी शर्ट दी गई। उप क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की ने बताया कि आजादी के पर्व पर लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए और स्वस्थ रहने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY