तालेबान ने अब लगभग पुरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है,अफगानिस्तान के 29 प्रांतो पर अब तालेबान कब्जा कर चूका है। अब कभी भी काबुल पर भी अफगानिस्तान कब्जा कर सकता है अभी फिलहाल काबुल के गेट पर तालेबान खड़ा है जबकि काबुल के चार जिलों पर तालेबान कब्जा कर चुका है। अफगानिस्तान के हालातों को देखते हुए सभी देशों ने अपने लोगों को वापिस लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं जबकि ब्रिटेन और अमेरिका अपने राजदूतों को वापिस बुला लिया है,हालांकि भारत के राजदूत अभी वहीँ मौजूद है लेकिन भारत सरकार घटना पर पूरी नजर बनाये हुए है.अब तक दो विमानों से 220 भारतीयों को वापिस लाया गया है
आपको बता दें कि सिक्खों की संख्या अफगानिस्तान में काफी है। अब तालेबान ने सरकारी तंत्र को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। जज से लेकर पत्रकारों समाज सेवियों पर लगातार हमले हो रहे हैं और अफगानिस्तान की जनता दहशत में आजकल जी रही है।