सऊदी अरब ने योग को दिया खेल का दर्जा; सऊदी अरब के व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय ने योग को खेल गतिविधियों के रूप में दी मान्यता .

0
140

सऊदी अरब में योग को मिले इस दर्जे के पीछे ‘नउफ मरवई’ को श्रेय दिया जा रहा है. वह सऊदी अरब की पहली महिला योग प्रशिक्षक हैं. अरबी योगाचार्य के रूप में मशहूर नउफ ने वर्ष 2010 अरब योग फाउंडेशन की स्थापना की थी. उन्होंने जेद्दा में रियाद-चाइनीज मेडिकल सेंटर खोल रखा है, जहां आयुर्वेद और योग जैसे गैर-पारंपरिक तरीकों से मरीजों का उपचार करती हैं. उनका मानना है कि योग का धर्म से कोई लेना देना नहीं.

नई दिल्ली (एजेंसीज) :  दुनिया भर में अपनी खूबियों का लोहा मनवा चुके योग का सऊदी अरब भी कायल हुआ है. सऊदी अरब के व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय ने योग को खेल गतिविधियों के रूप में मान्यता दी. ऐसे में अब वहां कोई योग सिखाना या इसे बढ़ावा देना चाहे, तो लाइसेंस लेकर अपना काम शुरू कर सकता है.

सऊदी अरब में योग को मिले इस दर्जे के पीछे ‘नउफ मरवई’ को श्रेय दिया जा रहा है. वह सऊदी अरब की पहली महिला योग प्रशिक्षक हैं. अरबी योगाचार्य के रूप में मशहूर नउफ ने वर्ष 2010 अरब योग फाउंडेशन की स्थापना की थी. उन्होंने जेद्दा में रियाद-चाइनीज मेडिकल सेंटर खोल रखा है, जहां आयुर्वेद और योग जैसे गैर-पारंपरिक तरीकों से मरीजों का उपचार करती हैं. उनका मानना है कि योग का धर्म से कोई लेना देना नहीं.

LEAVE A REPLY