आचार संहिता लगते ही प्रशासन सक्रिय, उतारे राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर

0
161

चम्पावत : चुनाव आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन ने जिले की दोनों विधान सभा सीटों पर राजनीतिक दलों के बैनर व होर्डिंग्स उतारने शुरू कर दिए। चम्पावत, टनकपुर एवं लोहाघाट में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। इधर विभिन्न राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथि घोषित करने का स्वागत किया है।

चम्पावत विधान सभा से भाजपा के निर्वतमान विधायक कैलाश गहतोड़ी ने चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत किया है। उनका कहना है कि भाजपा चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए जारी दिशा निर्देश और नियमों का पूरा पालन करेगी। उन्होंने वर्चुअल रैली के माध्यम से चुनाव प्रचार करने के आयोग के निर्णय को उचित बताया। लोहाघाट विधान सभा के निर्वतमान भाजपा विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने भी चुनाव आयोग के निर्णय को उचित ठहराया है।

उन्होंने बताया कि वर्चुअली और डिजीटल प्रचार में भाजपा अन्य दलों से आगे है। कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की तिथि घोषित करना स्वागत योग्य कदम है। कहा कि निर्वाचन को लेकर आयोग द्वारा लिए गए निर्णयों का अध्ययन कर रहे हैं। आप के चम्पावत विधान सभा सीट से प्रत्याशी मदन सिंह महर और लोहाघाट सीट से प्रत्याशी राजू बिष्ट ने चुनाव तिथि घोषित करने का स्वागत किया है। उन्होंने छोटे और रीजनल दलों को प्रचार करने के लिए पर्याप्त अवसर दिए जाने की मांग की।

चम्पावत जिले में चम्पावत और लोहाघाट दो विधान सभा सीटें हैं। यहां 14 फरवरी को मतदान होगा। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभाव से लागू हो गई है। धारा 144 भी लागू कर दी गई है। एक साथ पांच से अधिक लोग जमा नहीं हो पाएंगे। बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाना शुरू कर दिया है। साथ ही राजनीतिक दलों की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी गई है। दूसरी ओर आचार संहिता लगते ही पुलिस भी एक्टिव हो गई है। शनिवार की शाम चुनाव आयोग की पीसी के बाद विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च किया।

LEAVE A REPLY