बागेश्वर : पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कोतवाली में फेरबदल किया है। कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है। उसके स्थान पर झिरौली थानाध्यक्ष को कोतवाल बनाया गया है। महिला एसआइ खष्टी को एसआइ कोतवाली नियुक्त किया है। यह विभागीय जांच के बाद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोतवाल जगदीश ढकरियाल को लाइन हाजिर किया गया है। विभागीय जांच के बाद यह निर्णय लिया गया है। झिरौली के थानाध्यक्ष निरीक्षक कैलाश नेगी को कोतवाल बनाया है।
उनके स्थान पर इंस्पेक्टर इंद्रजीत को झिरौली का थानाध्यक्ष बनाया गया है। महिला सेल में तैनात एसआइ खष्टी बिष्ट को एसएसआइ कोतवाली में तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि एसएसआइ महिला सेल भी देखेंगी।
किलपारा निवासी लक्ष्मण राम की शिकायत की जांच चल रही है। सीओ शिवराज सिंह राणा जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फेरबदल से बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद है। लंबे समय से कोतवाली में सब ठीकठाक नहीं चल रहा था। जिस पर निर्णय लेना जरूरी था।
तो कोतवाल ढकरियाल चुनौती से रहे पीछे
नगर में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे थे। अराजक तत्व हावी थे। किशोरों की मारपीट, स्कूली बच्ची को सरेआम थप्पड़ मार देना, चोरियों का खुलासा नहीं होना, ठेकेदार से मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी में देरी आदि कई बातें सामने आ रह हैं। जिस पर पुलिस त्वरित कार्रवाई नहीं कर सकी। एक तरह से कानून का भय नहीं बन पा रहा था। लोगों को पुलिस का डर ही नहीं था।
निजाम बदला तो मिलेगी राहत
पुलिस अधीक्षक का यह निर्णय क्या रंग लाता है, लोगों को अराजक तत्वों से कितनी राहत मिलती है। यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है। बहरहाल कोतवाल को लाइन हाजिर की चर्चा शहर में आम बनी हुई है। उन्हें बीते दिनों वरिष्ठ नागरिक न्यास ने भी सम्मानित किया था। सम्मान मिलने के बाद उनका लाइन हाजिर होना भी गले नहीं उतर रहा है। हालांकि नए कोतवाल नेगी ने पिछले छह माह में बेहतर काम किया है। उनसे आगे भी उम्मीद की जा रही है।