देश
- भूटान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ’नगदग पेल जी खोरलो’ से सम्मानित करने का फैसला लिया है।
- यूनेस्को ने 15 दिसंबर 2021 को पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा उत्सव को विरासत का दर्जा दिया।
- थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Army chief Gen M M Naravane) ने हाल ही में ’चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी’ के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है।
- भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत 19 दिसंबर 2021 को विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।
- DRDO ने ओडिशा के तट से दूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से 150-500 किमी रेंज की स्वदेशी रूप से विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल ‘प्रलय’ का पहला उड़ान परीक्षण किया
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राष्ट्रीय ऑक्सीजन प्रबंधन कार्यक्रम का उद्घाटन किया; इस पहल में देश भर के प्रत्येक जिले में “ऑक्सीजन स्टीवर्ड” की पहचान और प्रशिक्षण की परिकल्पना की गई है
- नीति आयोग ने 22 भाषाओं में इनोवेटिव इकोसिस्टम तक पहुंचने के लिए इनोवेटर्स, एंटरप्रेन्योर्स के लिए वर्नाक्यूलर इनोवेशन प्रोग्राम लॉन्च किया
- नागालैंड सरकार ने राज्य में तीन नए जिले बनाए हैं- त्सेमिन्यु, निउलैंड और चुमुकेदिमा। नागालैंड के राज्यपाल जगदीश मुखी ने कोहिमा जिले के तहत त्सेमिन्यु उपखंड, दीमापुर जिले के तहत निउलैंड उपखंड और चुमुकेदिमा उप-मंडल की घोषणा की है।
विदेश
- 35 वर्षीय गेब्रियल बोरिक (Gabriel Boric) चिली के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति बने। 56% मतों के साथ, गेब्रियल बोरिक ने सांसद जोस एंटोनियो कास्ट से हराया।