पूर्व मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कैंप कार्यालय वेद मंदिर में कार्यकर्ताओं से संवाद कर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर से राष्ट्रपति को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी की निंदा की।
पूर्व मंत्री यतिश्वरानंद ने कहा की देश की राष्ट्रपति के बारे में अभद्र टिप्पणी से कांग्रेस नेताओं की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल उनका ही नहीं अपितु देश का अपमान किया है, हर गरीब और आदिवासी का अपमान किया है। ये अपमान देश की हर महिला का अपमान है। कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा अपना अस्तित्व तलाश रही कांग्रेस अब बौखलाहट में अनर्गल बयानबाजी पर उतर गई है। हाल ही में भाजपा में आए संजीव चौधरी ने कहा की ये केवल देश का अपमान ही नहीं, बल्कि कांग्रेस की सोच को उजागर करने वाला बयान है। बैठक में धर्मेंद्र प्रधान, शुभम सैनी, प्रवेश गुप्ता, सुशील प्रधान, धर्मपाल सहगल, महावीर प्रधान, शुभम कुमार, बबलू राणा, मुन्ना तिवारी आदि उपस्तिथ रहे।