बागेश्वर : बागेश्वर जिले के कपकोट के बैटाप तोक के समीप फरसाली में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो बंगाली पर्यटकों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया है। उसे एयर एंबुलेंस के जरिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी लाया गया है। घायल की सुरक्षा आदि के लिए उनके साथ स्टाफ नर्स को भी भेजा गया है।
बीते बुधवार को मुनस्यारी से लौट रहे बंगाली पर्यटकों का वाहन फरसाली के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वाहन लगभग 30 मीटर नीचे खाई में गिर गया था। जिसमें सात घायल हो गए थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार की सुबह नागरिक उड्डयन विभाग उत्तराखंड से एयर एंबुलेंस पहुंची। गंभीर रूप से घायल मधु काजीलाल 55 वर्ष पत्नी जगन मोय और जगन मोय 66 पुत्र स्व. महादेव काजीलाल को उचित उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनीता टम्टा ने बताया कि घायलों की देखरेख के लिए स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ नर्स अभिनाश को साथ भेजा गया है।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला अस्पताल में भर्ती घायल पर्यटकों का हालचाल जाना और उन्हें हरसंभव चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों को रेस्क्यू करने वाले एसडीआरएफ, पुलिस, जिला प्रशासन, डाक्टरों एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों, स्थानीय नागरिकों ने त्वरित राहत बचाव किया। उन्होंने दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कपकोट के एसडीएम पारितोष वर्मा को सौंप दी है। एक सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान डिग्री कॉलेज हेलीपैड पर एसडीएम हरगिरी, डा. हरीश पोखरिया, कोतवाल डीआर वर्मा आदि मौजूद थे।