चंपावत उपचुनाव के लिए 135 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां रवाना

0
93

चम्पावत : चंपावत विधानसभा उपचुनाव को लेकर 135 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों को सोमवार सुबह रवाना किया गया। कई पोलिंग बूथों पर पार्टियां पहुंच चुकी हैं। विधानसभा में मतदान के लिए कुल 151 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 31 मई को विधानसभा के 96213 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने 135 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया । 16 दूरस्थ क्षेत्रों की पार्टियां बीते रविवार को ही जा चुकी हैं। प्राथमिक विद्यालय कोटकेंद्री प्राथमिक स्कूल में बना मतदान केंद्र सबसे दूरी पर स्थित है। यहां पोलिंग पार्टी को 17 किमी पैदल चलकर पहुंचना होगा। इसके बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय ख़िरद्वारी हैं। यहां पहुंचने के लिए 14 किमी पैदल चलना पड़ा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान कर्मचारियों को सफलतापूर्वक मतगणना के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कोई भी दिक्कत हो या गड़बड़ी हो तो संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित करें। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने बताया कि तीन जून को मतगणना का कार्य किया जाएगा ।

एक सखी व एक बना मॉडल केंद्र, 76 पर होगी वेब कास्टिंग

चंपावत विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए 151 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गई हैं। इस बार 76 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके साथ ही एक बूथ केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय चंपावत को मॉडल व जवाहर नवोदय विद्यालय को सखी मतदान केंद्र बनाया गया है।

LEAVE A REPLY