चम्पावत : विधानसभा चुनाव के दंगल के लिए नामांकन करने के बाद विभिन्न दलों के प्रत्याशी जहां प्रचार प्रसार में जुट गए हैं, वहीं मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे मतदाता धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं। जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर ग्राम पंचायत झालाकुड़ी के सकार बरम तोक के ग्रामीणों ने राज्य में बनी अब तक की सरकारों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारा लगा मतपेटियों को खाली भेजने का निर्णय लिया है।
पूर्व ग्राम प्रधान प्रेम राम, सरपंच दिनेश राम, दीपक कुमार, दीपक आर्या आदि के नेतृत्व में गांव के सार्वजनिक स्थल पर एकत्रित ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। कहा कि अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव को आजादी के बाद भी सड़क सुविधा से नहीं जोड़ा गया है। बालम कुमार, दीपक राम, मनोहर राम, लक्ष्मण राम, बिशन राम, सुनील कुमार, अशोक कुमार, होशियार राम, पुष्पा देवी, रोहित कुमार, अंजली आर्या आदि ने कहा कि लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा, हर बार प्रत्याशी वोट लेने के लिए गांव तक सड़क पहुंचाने का झूठा आश्वासन देते हैं। बताया कि सड़क नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते। अस्पताल पहुंचने से पहले ही कई बार मरीजों की मौत हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 125 मतदाता हैं। इस बार एक भी मतदाता वोट नहीं डालेगा। बताया कि लोकतंत्र ने उन्हें जनता की समस्याओं का समाधान न करने वाले प्रतिनिधियों के बहिष्कार का अधिकार भी दिया है। इस बार वे अपने इस अधिकार का उपयोग करेंगे। प्रदर्शन में कविता आर्य, सुरेश राम, रघुवीर राम, भरत राम, नीरज कुमार, पूजा देवी, चंचल राम, प्रकाश, जगदीश राम, नंदू कुमार आदि मौजूद रहे। बताया कि बरम तोक से मुख्य सड़क चल्थी की दूरी लगभग 12 किमी है। जरूरी सामान भी ग्रामीणों को कंधों में ढोकर लाना पड़ता है।