चम्पावत : आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन द्वारा चम्पावत, टनकपुर और बनबसा नगरों में लगाए गए राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टरों को हटाया जा रहा है। बुधवार को लगातार दूसरे दिन बैनर पोस्टरों को हटाने का काम जारी रहा। लोगों को उनके घरों और वाहनों में लगे बैनर को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं।
चम्पावत चुनाव को लेकर भाजपा को छोड़ अभी किसी अन्य पार्टी ने सक्रियता नहीं दिखाई है। विपक्षी पार्टियों ने अभी तक अपना उम्मीदवार भी नहीं घोषित किया है। पर प्रशासन ने चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत बुधवार से शहर भर से राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर-बैनर हटाने का काम शुरू हाे गया है। कुछ दिन में ही और सियासी हलचल तेज होगी। तब प्रदेश की सियासत का केंद्र बनेगा।
मंगलवार को चम्पावत के अलावा मैदानी क्षेत्र टनकपुर व बनबसा में पुलिस और प्रशासन की टीम ने बाजार समेत गलियों में जाकर राजनीतिक दलों के बैनर और होर्डिंग से हटा दिए। बुधवार को भी यह अभियान जारी रहा। जिन घरों और लोगों के वाहनों में राजनीतिक बैनर लगे हैं उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि जिन घरों से बैनर और होर्डिंग से नहीं हटाए जाएंगे उनके मकान स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आरओ हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैनर और होर्डिंग हटवाने में पुलिस, राजस्व विभाग के कर्मचारी समेत होमगार्ड और पीआरडी जवान लगे रहे।
डीएम ने किया नामांकन कक्ष का निरीक्षण
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बुधवार को तहसील परिसर में बने नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। कहा कि नामांकन फार्म समेत समस्त सामग्री की पूर्ण व्यवस्था कर ली जाए।
निरीक्षण में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, आरओ हिमांशु कफल्टिया, एसडीएम सदर अनिल कुमार चन्याल, तहसीलदार ज्योति धपवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।