चम्पावत में बारिश से हाईवे पर आया मलबा, चल्थी में दो टिप्पर बहे, नदी नाले उफनाए

0
125

चम्पावत। रविवार की देर रात से ही जिले में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। यह सिलसिला सोमवार की सुबह पांच बजे से आठ बजे तक और तेज हो गया। इस बीच हुई झमाझम बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए।

टनकपुर- चम्पावत हाईवे पर धौन अमोड़ी के बीच सुबह 5ः35 बजे पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गया। सूचना के बाद मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई। जिसके बाद 7ः17 बजे मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू की गई।

चल्थी नदी के उफान पर आने से नदी किनारे खड़े किए गए टिप्पर वाहन कुछ दूरी तक बहते चले गए। यहां बनाई गई बाईपास रोड का कुछ हिस्सा भी तेज बहाव में बह गया। लोहाघाट में लोहावती नदी, चम्पावत में गंडक और नागनी नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है। बारिश से चम्पावत में पुनावै-सिप्टी और ललुवापानी-बनलेख सड़क पर मलबा आ गया।
लोनिवि द्वारा सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। नालियां चोक होने से लोहाघाट और चम्पावत नगर के कुछ हिस्सों में पानी सड़कों पर आने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद लोनिवि, पीएमजीएसवाई और एनएच ने मलबा गिरने की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी मशीनों की तैनाती कर दी है।

आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7ः15 बजे से लगातार टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप् से चल रही है। सुबह 9ः50 बजे से 11 बजे तक बारिश का सिलसिला थमा रहा। लेकिन आसमान बादलों से ढका हुआ है जिससे बारिश होने की संभावना बनी हुई है। पहाड़ी क्षेत्र में हो रही शारदा नदी के जल स्तर भी बढ़ने लगा है।

LEAVE A REPLY