चम्पावत : लोहाघाट उप जिला अस्पताल में तैनात सफाईकर्मी ने सीएमएस डॉ जुनैद कमर के साथ हाथापाई कर जान से मारने की धमकी दी। मामले में सीएमएस ने थानाध्यक्ष के साथ सीएमओ से शिकायत की है। इस बाबत प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने सीएमओ को ज्ञापन देकर तीन दिन में कार्रवाई न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी।
सीएमएस डॉ जुनैद ने आरोप लगाया कि चिकित्सलय में तैनात सफाईकर्मी पर्यावरण मित्र सोमपाल मंगलवार को अस्पताल आया। उससे अस्पताल में तैनात परमार्शदात्री सरोजनी विष्ट ने उससे कमरे की चाभी मांगी तो वह मेरे साथ आकर गाली गलौज करने के साथ मारपीट करने लगा व जान से मारने की धमकी देने लगा।
अस्पताल में मौजूद कार्मिकों द्वारा बीचबचाव कर मामला शांत कराया गया। वह शराब पीकर अस्पताल आया था। पर्यावरण मित्र पूर्व में भी इस तरह के कार्य करता आया हुआ है। वह अपना कार्य करता है न अन्य कार्मिकों को कार्य करने देता है।
इससे कि चिकित्सालय के राजकीय कार्य प्रभावित होते है। उन्होंने सीएमओ से अन्यत्र स्थानान्तरण करने के साथ अनुशानात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। इस बाबत संगठन ने भी प्रभारी सीएमओ डॉ इंद्रजीत पाण्डेय को ज्ञापन देकर जल्द कार्यवाही करने की मांग की।
ऐसा न होने पर उन्होंने कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में संगठन प्रदेश महिला उपाध्यक्ष डॉ श्वेता खर्कवाल, जिलाध्यक्ष डॉ एलएम रखोलिया, प्रांतीय संपादक डॉ कुलदीप सिंह यादव, डॉ सुमित जोशी, डॉ. जुनेद कमर. डॉ अभिशा, डॉ लवप्रीत व डॉ रविद्र बोहरा आदि मौजूद रहे।