राजधानी में जैविक किसानों के उत्पाद ग्राहकों तक पहुँचाने के लिये सरकार ने आर्गनिक मॉडल आउटलेट की शुरुवात की है अभी हालांकि इसकी शुरुवात राजधानी में की गयी है पर अब प्रदेश सरकार अब इसको प्रदेश के अन्य जिलों में भी शुरू करने जा रही है।इस आउटलेट से अब जैविक किसान अपनी उत्पादों को बेचने के लिये भटकना नही पड़े।
देहरादून किसान भवन में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद के सौजन्य से किसान भवन प्रागंण में निर्मित आर्गेनिक मॉडल आउटलेट का उद्घाटन किया. इस प्रकार के आउटलेट प्रदेश के अन्य इलाकों में भी खोले जाने की योजना है.ऑर्गेनिक मॉडल आउटलेट के उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री ने बताया की इस आउटलेट का उद्देश्य बोर्ड द्वारा पंजीकृत जैविक किसानों के उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाना है. साथ ही इसी प्रकार के आउटलेटस देश के अन्य प्रदेशों में भी खोलने की योजना है.दौरान कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश के किसानों की आय को बढ़ाने के प्रयासों में जुटी हुई है. जिसके तहत जल्द ही सरकार बागवानी (हॉर्टिकल्चर )के क्षेत्र से जुड़े किसानों के लिए हॉर्टिकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के माध्यम से रिवाल्विंग फंड के तहत एमएसपी ( न्यूनतम समर्थन मूल्य) घोषित करने जा रही है. जिससे कि किसानों के उत्पादों को एमएसपी पर खरीदकर उनकी आय बढ़ाई जा सके.