टनकपुर पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे 33 घंटे बाद खुला, अब भी पहाड़ी से गिर रहे हैं पत्थर

0
129

चम्पावत : टनकपुर पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे स्वाला के पास पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन और पत्थर गिरने से शनिवार रात 10 बजे से बंद हो गया था। मलबा हटाने के बाद सोमवार सुबह करीब सात बजे से मार्ग खोला जा सका है। फंसे वाहनों को एक-एक कर निकाला जा रहा है।

एडीएम हेमंत वर्मा, तहसीलदार ज्योति नपलच्याल ने मौके पर पहुंचकर रोड का जायजा लिया और अपील की कि जरूरी होने पर ही एनएच से सफर करें। क्योंकि पहाड़ी से बीच-बीच में पत्थर गिर रहे हैं। इससे रोड फिर बंद होने की आशंका बनी है।

LEAVE A REPLY