चम्पावत : मतदान से ठीक पहले मुख्यमंत्री व प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी की चुनावी चाय की चुस्की ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। टनकपुर में महादेव के ढाबे पर चाय के साथ फेन खाकर उन्होंने वाहवाही लूटी। सीएम धामी का यह सहज अंदाज सबको पसंद अस रहा।
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी और अपने समर्थकों के साथ बनबसा कैंप कार्यालय से टनकपुर पहुंचे। टनकपुर पहुंचने पर उन्होंने महादेव की प्रसिद्ध चाय की चुस्की ली। चाय के साथ उन्होंने फेन का नाश्ता भी किया। इस दौरान काफी संख्या में लोग उनके आसपास जुड़ने लगे। उनके सहज अंदाज की सभी तारीफ करते हुए दिखाई दिए। मुख्यमंत्री धामी ने लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना।
सीएम धामी ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा, निश्चिंत रहें। इस दौरान वह हल्के फुल्के मजाकिया अंदाज में भी दिखाई दिए। लोगों से गपशप मार चुटकियां भी लेते रहें। मतदान से पूर्व उनके लोगों से बातचीत कर चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है।
वहीं विपक्षी उनके इस अंदाज को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने में जुट गए। वह इसे आचार संहिता का उलंघन बता रहे हैं। खैर जो भी हो मुख्यमंत्री ने चुनावी माहौल को जरूर गरमा दिया है। फिलहाल मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार वह टनकपुर- बनबसा क्षेत्र में रहकर अपने कार्यकर्ताओं, परिचितों के साथ मुलाकात करेंगे।