ट्रक ने ध्वस्त की चम्पावत शहर की विद्युत व्यवस्था, बिजली पोल के हुए दो टुकड़े

0
99

चम्पावत : ट्रक पर लदे लोडर ने शनिवार सुबह नगर की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त कर दी। लोडर से शांत बाजार में लगा विद्युत खंभा उखड़ गया। दर्जनों विद्युत कनेक्शनों के तार टूटने के साथ 440 वोल्ट की विद्युत लाइन भी टूट गई।

खंभे से गुजर रही कई संचार कंपनियों की ओएफसी केबिल व डिश टीवी के तार भी टूट गए। जिससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ऊर्जा निगम ने उक्त स्थान पर नया पोल लगाने का काम शुरू कर दिया है।

शनिवार सुबह करीब 4.32 बजे टनकपुर से आ रहा ग्रिफ (General Reserve Engineer Force) का लोडर ट्रक सामान लेकर चम्पावत पहुंचा। चम्पावत से जैसे ही वह आगे बढ़ा शांत बाजार में यूको बैंक के सामने लगा विद्युत पोल लोडर की चपेट में आ गया।

पोल के तारों से लोडर के टकराने से जबरदस्त शॉर्ट सर्किट हुआ। पोल उखड़ कर बाहर आ गया और दो हिस्सों में टूट गया। करीब 50 से अधिक घरेलू कनेक्शन पोल से जुड़े हुए थे वह भी टूट गए। पोल से गुजर रही 440 वोल्ट की विद्युत लाइन भी खींचने की वजह से टूट गई।

पोल से बंधे कई संचार कंपनियों की ओएफसी केबिल, डिश टीबी के तार भी टूट गए। सूचना पर ऊर्जा निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी गलती की माफी मांगी। जिसके बाद निगम ने उसे जाने दिया। सुबह जब लोगों ने रोड पर फैले तारों को देखा तो चौंक गए। सुबह ही ऊर्जा निगम ने नया पोल लगाने व संचार कंपनियों ने ओएफसी केबिल जोडऩे का काम शुरू कर दिया। उम्मीद है कि शाम तक विद्युत कनेक्शन चालू हो जाएं।

ऊर्जा निगम एसडीओ विकास भारती ने बताया कि ग्रिफ के ट्रक पर लदे लोडर से यह घटना हुई। ट्रक ड्राइवर के माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया। ग्रिफ पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं नया विद्युत पोल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY