बॉलीवुड जगत के सबसे उम्रदराज और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार उर्फ युसूफ खान अब नहीं रहे। अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया।
लंबे वक्त से बीमार चल रहे दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिलीप कुमार 1 महीने में दो बार भर्ती करवाए गए।
ट्रेजेडी किंग का जिंदगी का सफर
अभिनेता दिलीप कुमार उर्फ युसूफ खान का जन्म 11 दिसंबर 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशेवर में हुआ था जो पाकिस्तान में है दिलीप कुमार की पढ़ाई नासिक में हुई थी और राज कपूर उनके बचपन के दोस्त बन गए थे।
दिलीप कुमार का फिल्मी सफर
अभिनेता दिलीप कुमार ने साल 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी वहीं उन्होंने 1966 में सायरा बानो से शादी की थी।
इन फिल्मों में अपनी सुनहरी यादें छोड़ गए दिलीप कुमार
1944 में ज्वार भाटा से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता दिलीप कुमार शहीद ,मेला नदिया के पार ,बाबुल ,फुटपाथ देवदास ,नया दौर मुग़ल-ए-आज़म, ,गंगा -जमुना राम और श्याम,कर्मा जैसी फिल्मों में अपने सुनहरी आज छोड़ गए।
सायरा बानो और अभिनेता दिलीप कुमार की कोई भी संतान नहीं थी। लेकिन 98 वर्ष तक उन्होंने सायरा बानो का साथ निभाया और आज वह अकेला छोड़ गए।
अभिनेता दिलीप कुमार के डायलॉग आज भी दर्शकों के मन में बसे हुए हैं वहीं उनके गाने आज भी लोगो के दिलों को तरोताजा करते हैं।