बनबसा : पड़ोसी देश नेपाल में प्रतिनिधि सभा व प्रदेश सभा सदस्य के चुनाव के चलते भारत नेपाल सीमा को आज रात 12 बजे से सील कर दिया जाएगा। 20 नवंबर की शाम पांच बजे तक सीमा सील रहेगी। सीमा को सील करने का निर्णय गुरुवार को दोनों देशों की सुरक्षा एवं जांच एजेंसियों के अधिकारियों की समन्वय बैठक में लिया गया।
बैठक में गड्ढा चौकी नेपाल पुलिस, शारदा बैराज चौकी पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल नेपाल, एसएसबी द्वारा परस्पर समन्वय कर प्रस्तावित निर्वाचन के दृष्टिगत सूचनाओं का आदान प्रदान किया गया। नेपाल स्थित सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बताया गया कि नेपाल में प्रस्तावित निर्वाचन में आंतरिक सुरक्षा के दृष्टिगत निर्वाचन को सफल बनाने के लिए भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां इस अवधि तक व्यापक निगरानी रखेंगी।
सिर्फ आवश्यक सेवाओं, चिकित्सकीय सेवाओं के वाहनों को आने-जाने की अनुमति होगी। बैठक में एसएसबी बनबसा कंपनी प्रभारी नागेंद्र सिंह, एपीएफ नेपाल के कंपनी प्रभारी गणेश भट्ट, नेपाल के गड्डा पुलिस चौकी प्रभारी बहादुर सिंह धामी आदि मौजूद रहे।
शारदा बैराज चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठैत ने बताया कि नेपाल के जिला कंचनपुर महेन्द्रनगर मे 20 नबंम्बर को प्रस्तावित तीन संघीय व छ: प्रदेश स्तरीय सीटों पर चुनाव होना है। जिसको लेकर शारदा बैराज पुलिस भी सीमा से होने वाली आवाजाही पर पैनी नजर रखेगी।