पर्यटन नक्शे पर चमकेगा चम्पावत का एंगलिंगः पर्यटन सचिव

0
108

लोहाघाट। दो दिवसीय दौरे पर चम्पावत पहुंचे पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने लोहाघाट के विभिन्न पर्यटन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पंचेश्वर, ग्रोथ सेंटर, एबटमाउंट क्षेत्र में जाकर पर्यटन की संभावनाओं को देखा और अधिकारियों को पर्यटन विकास की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

कहा कि क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटक स्थलों को और अधिक विकसित किया जाएगा। ताकि पर्यटन से रोजगार पैदा हो सके। उन्होंने कहा कि पंचेश्वर क्षेत्र गोल्डन महासीर के लिए काफी प्रसिद्व है। यहां अंतरराष्ट्रीय एंगलर्स भी आते हैं।

कहा कि यह एंगलिंग में यह दुनिया में महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। उन्होंने कहा कि महासीर की दृष्टि से इस क्षेत्र के आगे बढ़ाने के लिए संभावनाएं तलाशने आया हूं। युवा ओंकार की धौनी, हयात सिंह आदि ने युवाओं ने स्वरोजगार देने के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने की मांग का ज्ञापन सौंपा। पर्यटन सचिव ने लोहाघाट ग्रोथ सेंटर का भी निरीक्षण किया।

नगर पलिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने नेपाल सीमा से लगे प्रसिद्व पर्यटन एवं तीर्थ स्थल पंचेश्वर में एंगलिंग सेंटर स्थापित करने, लोहाघाट के पर्यटक स्थलों में रोपवे एवं ट्रेकिंग स्टे का निर्माण करने, लोहाघाट में फिल्म सिटी का निर्माण करने, लोहाघाट के माड़ाधुरा में हवाई पट्टी का निर्माण करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

कहा कि क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं पौराणिक मां झुमाधुरी एवं बाणासुर का किला, विवेकानंद की तपस्थली, मायावती आश्रम, एबटमाउंट में प्रतिवर्ष हजारों पर्यटक आते हैं। इन स्थानों में बेहतर सुवियधाएं देकर पर्यटकों को और अधिक आकर्षित किया जा सकता है। शाम को देवीधुरा पहुंचकर उन्होंने स्वदेश योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उनके साथ संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY