चम्पावत : उत्तर प्रदेश से मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आए दो श्रद्धालु रविवार की रात शॉर्ट कट लेने के चक्कर में अंधेरे में परिजनों से बिछुड़ गए। रातभर परेशान रहे परिजनों ने इसकी खबर पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने उन्हें परिजनों से मिलवाया।
शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश से रविवार को 10 लोग सायं छह बजे ठूलीगाड़ से भैरव मंदिर के लिए पैदल रवाना हुए। रात में अंधेरे में पैदल रास्ते में शॉर्टकट रास्ता अपनाने के कारण दल में शामिल अर्जुन वर्मा (20) पुत्र अनिल वर्मा, ग्राम बरेली मोड़ थाना, मंडी चौक, जिला शाहजहांपुर तथा आकाश कश्यप (22) पुत्र रामदीन कश्यप, ग्राम रेती, नई बस्ती, थाना आरसी मिशन, सुजानपुर अपने परिजनों से बिछुड़ गए।
परिजनों के काफी ढूंढख़ोज करने के बाद भी उनका कही पता नहीं चला। इधर बिछुड़े लोग भी परिजनों को ढूंढ़ते रहे। परिजनों द्वारा मामले की सूचना टनकपुर पुलिस को दी गई। सूचना पर तत्काल पुलिस एवं अग्निशमन टीम ने ठूलीगाड़ से भैरव मन्दिर तक सर्च अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान सोमवार की सुबह दोनों लोगों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह मनराल, कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, अग्निशमन के लीडिंग फायरमैन कश्मीर सिंह, चालक चंद्रशेखर, फायरमैन मुकेश कुमार व अशोक सिंह शामिल रहे।