प्रधानमंत्री को पत्र लिखने वाले पूर्व भाजपा विधायक को पार्टी ने किया निलंबित

0
443

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पूर्व भाजपा विधायक व मंत्री रहे लाखी राम जोशी के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें पार्टी से निलम्बित कर दिया है। लाखी राम जोशी पर उनके द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए एक पत्र के सम्बंध में यह कार्यवाही हुई है। साथ ही उन्हें नोटिस देकर सात दिन में उत्तर देने के लिए भी कहा गया है। उत्तर न मिलने अथवा उनका उत्तर संतोषजनक न पाए जाने पर उन्हें पार्टी से निकाला भी जा सकता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि यदि उनके मन में कोई बात थी तो उन्हें पहले यह बात पार्टी फोरम में रखनी चाहिए थी।

बता दें कि टिहरी से पूर्व विधायक व कैबिनेट मंत्री लाखी राम जोशी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाए जाने की पेशकश की है। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री पर सीबीआई जांच के आदेश हाईकोर्ट की तरफ से दिए गए हैं जिस पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से केवल 4 हफ्ते का स्टे दिया गया है, ऐसे में नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत को फिलहाल समय रहते पद मुक्त करना चाहिए।

LEAVE A REPLY