बागेश्वर: राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के 22 छात्र-छात्राएं बीमार पड़ गई हैं। उन्हें सोमवार को 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया। सभी बच्चों का कोविड टेस्ट किया जा रहा हे। डाक्टरों के अनुसार सभी बच्चे नार्मल हैं। वहीं, बच्चों के एकाएक बीमार पड़ने पर विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय छात्रावास में रहने वाले 22 बच्चों को बुखार और पेट दर्द की शिकायत है। उन्हें सोमवार को जिला अस्पताल लाया गया। डाक्टरों ने उनके सभी तरह के टेस्ट किए। उनके अनुसार बच्चे नार्मल है। मौसम के कारण बच्चे बीमार हो सकते हैं।
हालांकि उनका कोविड टेस्ट भी कराया जा रहा है। बच्चों के बीमार पड़ने से अभिभावक भी परेशान हो गए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्रावास में सीलन आदि भी है। खानपान पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। स्कूल प्रशासन के अनुसार बीते शनिवार को कक्षा दसवीं के छात्र रोहित कुमार बीमार हुआ। उसे तेज बुखार था और दवाइयां आदि दी गई।
उसके बाद रविवार की रात से अन्य बच्चे भी बीमार पड़ने लगे। इधर, डा. गुंजन ने बताया कि बच्चे नार्मल है। वायरल फीवर है और सभी जांचें की जा रही हैं। घबराने की कोई बात नहीं है। बच्चों को ठंडे पेय पदार्थों से बचना होगा। बासी भोजन भी नहीं करें। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।
उधर, शिक्षिका रीता फस्वार्ण ने कहा कि प्रत्येक महीने मेडिकल टीम विद्यालय परिसर में शिविर लगाती है। इस माह अभी तक शिविर नहीं लगा है।