बागेश्वर: जिले में कल से ही तेज बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर हैं। मलबे से 10 सड़कों पर आवागमन बाधित है। जिला प्रशासन ने बंद सड़कों को खोलने के लिए लोडर मशीन लगाए हैं। बारिश के कारण बागेश्वर-दफौट, सौंग-खलीधार, भयूं-गुलेर, कपकोट-पोलिंग-गैरखेत, पोथिंग-शोभाकुंड, भानी-हरसिग्याबगड़, कमेड़ीदेवी-भैंसूड़ी, बड़ी-पन्याली, मुनार बैंड-सूपी, लीली, धमरघर-माजखेत समेत दो मुख्य जिला और नौ ग्रामीण सड़कें आवागन के लिए बंद हो गई हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क कट गया है।
इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद सडकों को खोलने का काम युद्धस्तर से चल रहा है। वहीं, नदी में सिल्ट जमा होने से शहर में पानी की किल्लत बढ़ गई है।