बागेश्‍वर जिले में जंगल की आग से बाल बाल बचा पेट्रोल पंप, कर्मचारियों की सूझबूझ से हुआ नियंत्रित

0
245

बागेश्वर: बागेश्वर जिले मंगलवार को कांडा क्षेत्र के जंगलों की अचानक आग बिकराल हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा-बागेश्वर-कोटमन्या के धपोली के पास पेट्रोल पंप आग की चपेट में आने से बालबाल बच गया। पंप कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय दिया और समय रहते आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ी घटना टल गई है।

कांडा तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 309 ए पर धपोली के समीप स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी का पेट्रोल पंप जंगल की आग की चपेट में आते-आते बच गया। जंगल में लगी आग पेट्रोल पंप के क़रीब तक पहुंच गई। गनीमत रही जिस समय यह आग की लपटें पहुंची पंप कर्मी मौजूद थे। रात में होती यह क्षेत्र धमाकों से दहल उठता लेकिन दिन होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगल में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी और पेट्रोल पंप के करीब पहुंच गई।

पेट्रोल पंप के कर्मचारी सजग हो गए और उन्होंने आनन-फानन में पंप बंद कर दिया। आग के पेट्रोल पंप तक पंहुचने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। कर्मचारियों ने स्वयं आग को काबू करने में जुट गए। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इधर, धूप निकलने के बाद एक बार फिर जंगल जलने लगे हैं। जिससे ईमारती लकड़ी, पिरुल आदि का भारी नुकसान हो रहा है। तापमान में भी इजाफा होने लगा है। उधर, डीएफओ हिमांशु बागरी ने कहा कि जंगलों को आग लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY