मंत्री सौरभ बहुगुणा ने स्किलिंग, रिस्किलिंग और अपस्किलिंग कर प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने का किया आह्वान

0
90

देहरादून। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आईटीआई में मेगा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ विभागिय मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा किया गया। दुनियाभर में आज के दिन विश्व युवा कौशल दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा आईटीआई देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन के साथ नामांकित निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं और राज्य के विभिन्न राजकीय आईटीआई द्वारा टूरिज्म, कंस्ट्रक्शन, ब्यूटी वेलेन्स, अपैरल, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, फूड प्रोसेसिंग योग, पंचकर्मा जैसे कौशल सेट दिखाने के लिए स्टॉल लगाए गए। साथ ही संवाद सत्र जैसे क्विज प्रतियोगिता, प्लेज साइनिंग, नाटक, साइनिंग बोर्ड, क्रिएटिव स्किल प्रोफेशनल कट आउट का आयोजन किया गया।

राज्य के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिए जाने के लक्ष्य से कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग और विभिन्न इंडस्ट्री पार्टनरस के बीच एम ओ यू साइन किया गया। जिसमें 1.Halonix-Electronic & Hardware 2.Dixon-Electronic & Hardware 3.GBKC- Apparel 4.Mitutoyo South Asia Ltd. शामिल है। 

इसके सहयोग से युवाओं को नई कौशल में दक्ष कर उनकी रोजगार परकता में वृद्वि करने के लिए यह योजना तैयार की है। एम ओ यू का लक्ष्य राज्य के युवाओं के कौशल में गुणों के आधर पर सुधार कर उन्हें रोजगार/ स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ना है, जिससे राज्य से हो रहे पलायन पर अंकुश लगाया जा सके साथ ही युवाओं को स्थानीय स्तर पर आजीविका के अवसर उपलब्ध हो सके।

मंत्री बहुगुणा ने कहा कि कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग में गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण और तत्पश्चात प्रशिक्षणार्थियों के नियोजन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उद्योगों का प्रत्येक स्तर पर अधिक से अधिक सहयोग लेने के प्रयास किए जाएंगे और वह स्वयं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं और नागरिकों को जीवन स्तर पर स्वयं को स्किलिंग रिस्किलिंग और अपस्किलिंग कर प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करना है।

LEAVE A REPLY