देहरादून। संवाददाता। देवभूमि उत्तराखंड तेज़ी से नशे की चपेट में आ रही है, मैदानी क्षेत्रों ही नहीं राज्य के पहाडी क्षेत्रों में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। चिंताजनक बात यह है कि इसकी चपेट में बड़ी संख्या में छात्र आ रहे हैं। नशे का कारोबार पर रोक लगाने के लिए अब उत्तराखंड पुलिस सख़्त कदम उठाने जा रही है और पुलिस ने नशे के तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने का ऐलान किया है. पुलिस को विश्वास है कि इससे नशे का कारोबार करने वालों पर कानून का शिकंजा ज़्यादा प्रभावी ढंग से कस सकेगा।
जेल से छूटकर फिर करते हैं तस्करी
पंजाब की तरह अब उत्तराखंड भी ‘उड़’ रहा है। आए दिन राज्य के अलग-अलग हिस्सों से नशे की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. इसी साल अब तक 5 करोड़ से अधिक की स्मैक, करीब 3 करोड़ रुपये की देसी और अंग्रेज़ी शराब के साथ ही 2 करोड़ से ज़्यादा कीमत के दूसरे नशीले पदार्थ पकड़े गए हैं।
कई मामलों में नशे के वही तस्कर पकड़े गए हैं जिन पर पहले से ही नशे के कारोबार में लिप्त होने के केस चल रहे हैं. इन पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस एनडीपीसी एक्ट के साथ गैंगस्टर एक्ट भी लगाने जा रही है।