देहरादून। संवाददाता। बीती रात से मौसम का मिजाज बदला हुआ है, राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा व बर्फबारी से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है तथा कई स्थानों पर पारा शून्य से नीचे लुढ़क गया है वहीं मेदानी क्षेत्रों में कहीं कहीं बारिश हो रही है और तेज सर्द हवायें चल रही है। जिससे लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है।
राजधानी दून सहित राज्य के मैदानी भागों में बीती रात से हल्की बूंदाबांदी हो रही है। वहीं राज्य के पर्वतीय ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बर्फबारी हो रही है। जिससे पारा लगातार नीचे लुढ़क रहा है। चमोली और पिथौरागढ़ से प्राप्त समाचारों के अनुसार यहां रात से ही बर्फबारी होनें की खबरें है। बद्रीनाथ धाम में भारी बर्फबारी के कारण पारा शून्य से नीचे लुढ़क गया है। भारी बर्फबारी के कारण जोशीमठ की सभी पहाड़ियां बर्फ से सफेद हो चुकी है। सड़कों पर बर्फ जमने से लोगों को आवागमन में मुश्किलें हो रही है।
उत्तरकाशी और देवप्रयाग से प्राप्त समाचारों के अनुसार गंगोत्री यमुनोत्री तथा केदारनाथ में भारी बर्फबारी की खबरें आ रही है तथा तापमान शून्य से दो डिग्री नीचे पहुंच चुका है। पूरी नीति घाटी इस समय बर्फबारी के कारण भीषण सर्दी की चपेट में है। जिसका जन जीवन पर भारी प्रभाव पड़ रहा है।
मौसम विभाग के निदेशक डा. विक्रम सिंह का कहना है अगले 24 घंटों में राज्य के चार जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में आसमान पर बादल छाये रहेगें तथा कहीं कहीं बारिश भी होगी। सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आने की संभावना है। राजधानी दून और उसके आस पास के क्षेत्रों में भी बादल छाये रहेंगे तथा हल्की बारिश भी होगी। इस दौरान लोगों को अहतिहात बरतने को कहा गया है।