बागेश्वर : राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली के 22 बच्चों का कोविड टेस्ट हो गया। कोई भी बच्चा कोरोना पाजीटिव नहीं है। इसके बाद अभिभावकों और विद्यालय प्रशासन ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को डाक्टरों की टीम ने विद्यालय में शिविर लगाया और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की।
डा. एजल पटेल की टीम विद्यालय पहुंची। उन्होंने बीमार पड़े बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। बताया कि बीते दिन जिन 22 बच्चों को पेट में दर्द और बुखार की शिकायत पर कोविड टेस्ट किया गया था, उनमें से कोई भी पाजीटिव नहीं है। विद्यालय परिसर के भीतर सीलन है। मौसम लगातार करवट बदल रहा है। उमसभरी गर्मी और बारिश के बाद ठंड के कारण बच्चे बीमार हो सकते हैं। उन्होंने बच्चों को शीतल पेय और बासी भोजन से परहेज करने की सलाह दी। विद्यालय के शिक्षकों ने भी बच्चों के स्वस्थ होने पर राहत की सांस ली है। इधर, मौसम में आ रहे उतार-चढ़ाव से मंगलवार को जिला अस्पताल में रोगियों की भीड़ रही। पांच सौ से अधिक ओपीडी हुई। इनमें बुखार, खांसी, सिर दर्द आदि के रोगी अधिक थे। अस्थमा रोगियों के लिए भी यह मौसम खराब है। सीएमएस डा. विनोद कुमार टम्टा ने कहा कि दवाइयों की कोई कमी नहीं है। स्वच्छता पर लोगों को विशेष ध्यान देना होगा।