हरिद्वार। संवाददाता। उत्तराखंड की रुड़की में एक दुल्हन ने परिवार के 7 सदस्यों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गई। नशीला पदार्थ खाने के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी महिला की तलाश में जुट गई है।
घर का सामान लूटकर फरार हुई दुल्हन
घटना जिले के कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा की है। जहां एक नई नवेली दुल्हन ने अपने ही रिश्तेदारों को नशीला पदार्थ खिला दिया और घर से लाखों की सामान लेकर मौके से फरार हो गई. जानकारी के मुताबिक सहारनपुर के रहने वाले एक युवक ने 6 दिन पहले एक महिला से शादी की थी। वहीं युवक महिला को लेकर अपने रिश्तेदारों के यहां मोहनपुरा पहुंचा था, लेकिन लुटेरी दुल्हन ने परिवार के सभी सदस्यों को नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान लुटेरी दुल्हन ने घर में रखे सामान को साफ कर डाला।
आरोपी महिला की तलाश जारी
तबीयत बिगड़ने के बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी महिला की तलाश लगातार जारी है।