बागेश्वर : डंगोली के छटिया गांव में स्थित लीसा फैक्ट्री जलकर खाक हो गई है। लगभग पांच करोड़ रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। घटना शार्ट सर्किट से होनी बताई जा रही है। फायर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। फैक्ट्री में रह रहे पांच लोगों ने भागकर जान बचाई। उपजिलाधिकारी गरुड़ ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
तहसील गरुड़ के छटिया गांव में रिद्धि-सिद्धि लीसा फैक्ट्री में रात लगभग एक से डेढ़ बजे के बीच शाट सर्किट होने से भयंकर आग लग गई। प्लांट में भगदड़ मच गई। वहां रात की ड्यूटी में गार्ड समेत पांच लोग तैनात थे। उन्होंने भागकर जान बचाई। तत्काल प्रशासन को जानकारी दी और फायर, पुलिस के जवान आग बुझाने में जुट गए। फैक्ट्री के मालिक हीरा सिंह भाकुनी ने बताया कि प्लांट में लगभग 3.90 करोड़ रुपये की मशीनरी थी। 1.30 करोड़ का स्टाक था। वार्निस, रोजिन, तारपीन, स्प्रिट, मोडिफाइ आयल, कैमिकल, टर्बन ट्रायबल, लैब, रिसर्च सेंटर आदि जलकर खाक हो गया है। इंग्लैंड से मंगाया गया कलर गार्बर भी जल गया है। फैक्ट्री के साथ ही 75 लाख का भवन भी जल गया है। उन्होंने बताया कि लगभग पांच करोड़ का नुकसान हुआ है।
290 डिग्री तक पहं़चाता है पारा
संचालक हीरा सिंह भाकुनी ने बताया कि फैक्ट्री चलने के बाद 280 से 290 डिग्री सेल्सियस तक पारा चढ़ता है। इस समय विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। जिसके लिए चार लोग तैनात किए गए हैं। शाट सर्किट का भय इसी समय रहता है। फैक्ट्री से गांव दूर होने के कारण बड़ी घटना टल गई है। रिद्धि-सिद्धि फैक्ट्री में रात में आग शाट सर्किट होने के कारण लगी। जिसे बुझा दिया गया है। प्लांट मशीनरी और मटेरियाल आदि को नुकसान हुआ है। अन्य किसी तरह की मानव हानि नहीं हुई है।– राजकुमार पांडे, एसडीएम, गरुड़