संविधान हमारे अधिकारों का पथ प्रदर्शक है- राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

0
315

देहरादून। संवाददाता। देश आज संविधान दिवस मना रहा है। सत्तर साल पहले 26 नवम्बर 1949 को देश में जो संविधान लागू किया गया था वह देशवासियों को उनके कर्तव्यों और अधिकारों का बोध कराने की दिशा में पथ प्रदर्शक का काम करता रहता है।

यह बात आज यहां राजभवन में संविधान दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा कही गयी। उन्होने कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर की देख रेख में संविधान समिति ने देश के जिस संविधान को तैयार किया गया वह देशवासियों के कर्तव्यों और अधिकारों से जुड़ा एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें सभी धर्मो जातियों और क्षेत्रों के लोगों को समानता का अवसर दिया गया है। इस संवैधानिक व्यवस्था से हमारा देश और समाज आगे बढ रहा है और हम विश्व का सबसे बड़ा और पुराना लोकतात्रिंक गणराज्य होने की उपलब्धि हासिल कर सके है।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सभी लोगों से अपने संविधान का सम्मान करने और उसके अनूकूल आचरण करने की अपील करते हुए संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्रों पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किये। इस अवसर पर कार्यक्रम में अनेक अधिकारी व गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY