गरुड़ : बिनातोली-कुंझाली-मजकोट मोटर मार्ग के अधूरे निर्माण कार्य से गुस्साये मजकोट के ग्रामीणों ने अब विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की धमकी दी है। मजकोट गांव सांसद अजय टम्टा का गोद लिया गांव है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि वे 18 दिसंबर को तहसील पर प्रदर्शन करेंगे और 19 दिसंबर से मजकोट में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे।
मजकोट के ग्रामीण वर्षों से अधूरे पड़े सड़क निर्माण को पूरा करने की मांग करते आ रहे हैं। मजकोट के ग्राम प्रधान मदन मोहन गुसाईं ने बताया कि सड़क निर्माण के द्वितीय चरण के कार्य को पूरा करने की मांग को लेकर उन्होंने कई बार सांसद व विधायक को ज्ञापन सौंपे। इसके अलावा उन्होंने इसी माह छह दिसंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण 18 दिसंबर को बैजनाथ तिराहे से तहसील परिसर तक जुलूस निकालेंगे और तहसील पर प्रदर्शन करेंगे। 19 दिसंबर से मजकोट पुल पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे। उप ग्राम प्रधान लक्ष्मण गिरी, दीपक गिरी, मोहन सिंह, नरेंद्र गिरी, सुरेन्द्र गिरी,नवीन आर्य, प्रद्युम्न गुसाईं, रेखा जोशी, दीपा देवी, नीमा देवी, नवीन पुरी, शिशुपाल पुरी, दरवान गिरी, भगोत गिरी, हुकुम गिरी, पुरन गिरी, राजपाल गिरी, दिगपाल गिरी, धीरज गिरी, प्रताप गिरी, हरीश गिरी, लक्ष्मण गिरी, दयाल गिरी, देवकी देवी, बलवीर पूरी, मदन मोहन गुसाईं, रंजीत गिरी, वीरेंद्र गिरी, दिगपाल गिरी, कुंदन गिरी, सूरज पूरी, पुष्कर गिरी, चंदन सिंह, होशियार सिंह, जानकी जोशी, खीम गिरी, मान गिरी आदि ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि धरने के बाद भी सड़क का अधूरा कार्य पूरा नहीं हुआ तो वे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।