बागेश्वर : सुंदरढूंगा घाटी में हताहत हुए पांच बंगाली पर्यटकों की खोज में आए सेना के दो हेलीकाप्टर रैकी के बाद वापस हो गए। बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू अभियान बीच में छोड़ना पड़ा है। शनिवार को यदि मौसम ने साथ दिया तो पुन: हेलीकाप्टर सुंदरढूंगा की तरफ उड़ान भरेंगे और खोजबचाव शुरू करेंगे। शुक्रवार को लगभग 12 बजे सेना के दो हेलीकाप्टर कपकोट पहुंचे। वहां से सुंदरढूंगा की तरफ उड़ान भरी। रैकी की और खराब मौसम के कारण वापस लौट आए।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि सुंदरढूंगा से लौटे स्थानीय पोटर्र और गाइडों के अनुसार वहां दस पर्यटक गए थे। जिसमें से लगभग पांच के हताहत होने की सूचना है। इसके अलावा अन्य की खोजबीन जारी है। सुंदरढूंगा घाटी की हेलीकाप्टरों ने केवल रैकी की है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। मौसम ने साथ दिया तो शीघ्र अभियान शुरू किया जाएगा। इसके अलावा एसडीआरएफ, राजस्व, वन विभाग की टीमें खोजबचाव में जुटी हुई हैं।