देहरादून। संवाददाता। सूचना का अधिकार भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए जनता को सहुलियत तो देता ही है। साथ ही कई मामलों में न्याय दिलाने में भी कारगर साबित होता है। सूचना अधिकार की 14वी वर्षगांठ के अवसर पर लाॅ कालेज के छात्रों ने जनता के इस अधिकार पर अपने विचार रखे। साथ ही सूचना के लाभ और नुकशान को भी सभी सामने सार्वजनिक किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघन सिंह मौजूद रहे।
राजपुर रोड स्थित वन मुख्यालय मंथन सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघन सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने जरूर आरटीआई में संशोधन किया गया है, मगर उससे आम जन को कोई नुकशान नहीं है, यह बदलाव सिर्फ मुख्य सूचना आयुक्त के काम-काज में किया गया है। बताया कि जब जनता की सूचना अपीलीय अधिकारी द्वारा भी सही नहीं दी जाती, उस स्थिति में पूछे गए ंिबंदु स्पष्ट नहीं होते हैं। सूचना विभाग जन जागरूकता अभियान चलाता है जिसके तहत आरटीआई के तहत कैसे सूचना लेने यह भी बताया जाता है।