पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इलाज के लिए दिल्ली रवाना

0
109

देहरादून। संवाददाता। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है। उन्हें वहां गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रावत के पांव में ब्लड क्लॉटिंग हुई है। खून का थक्का दिल तक न पहुंचे इसके लिए उनके पांव में अंब्रेला फिल्टर डाला जाना है। इसलिए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है। अभी तक उनका इलाज दून के सीएमआइ अस्पताल में चल रहा था।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पैर में दर्द की शिकायत थी। दून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे, लेकिन जब कोई आराम नहीं मिला तो वह हरिद्वार रोड स्थित सीएमआइ में चेकअप कराने पहुंचे। 29 अगस्त की रात को पैर में असहनीय दर्द होने के कारण उन्हें सीएमआइ में भर्ती कराया गया।

न्यूरोसर्जन डॉ. रमेश कुडियाल के अनुसार पूर्व सीएम को पांव में ब्लड क्लॉटिंग की वजह से भर्ती किया गया। यहां उन्हें ऑब्जर्वेशन पर रखा गया। डॉक्टरों के अनुसार पैर में दर्द की वजह पैर में ब्लड क्लॉटिंग (डीप वेन थ्रोंबोसिस) है। अगर क्लॉटिंग दिल तक पहुंचती है तो जान जाने का भी खतरा बढ़ जाता है। फिलहाल उनके स्वास्थ्य में सुधार है।

 

LEAVE A REPLY