देहरादून। संवाददाता। एक युवती ने पांच लोगों पर कमरे में कैद कर दुष्कर्म और मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक अजबपुर खुर्द निवासी एक युवती की हरियाणा निवासी मोहसिन से जान-पहचान थी। पीड़िता के मुताबिक मई में मोहसिन ने एक्सीडेंट होने की बात कहकर उसे अपने घर हरियाणा बुलाया। वहां उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे कमरे में कैद कर लिया और दुष्कर्म किया।
किसी को घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की शिकायत पुलिस ने मोहसिन, उसके पिता मोहसिर, मां साबिया, उसके चाचा-चाची, दोस्त शाहिद व रोहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि युवती बालिग है और खुद आरोपी के साथ गई थी। उसने आरोपी से अपनी मर्जी से शादी भी की है