देहरादून। संवाददाता। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ठगी का शिकार हुई है। ठगों ने उससे सोने के कंगन ठग लिए। बता दे कि कोतवाली क्षेत्र में आठ दिन के अंतराल में ठगी की यह तीसरी घटना है। मगर पुलिस अब तक ठगों का कोई सुराग नहीं जुटा सकी है।
कोतवाली क्षेत्र में पिछले 20 दिनों के भीतर एक बुजुर्ग और एक महिला से ठगी के होने के बाद बीते रोज एक बुजुर्ग महिला से सोने की अंगूठियां व चेन ठग ली थी। वहीं ताजा मामला राजा रोड पर हुआ। पुलिस के मुताबिक रंजना रानू कालीदास रोड स्थित आर्यस कॉलोनी में रहती हैं।
रंजना एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गीता भवन गई थीं, वहां से वह पैदल ही घर आ रही थी। पीड़िता के मुताबिक राजा रोड पर उन्हें दो युवक मिले। युवकों ने उनसे कहा कि आगे किसी का मर्डर हो गया है और वहां काफी भीड़ जमा है। भीड़ में कोई उनके हाथ से कंगन भी उड़ा सकता है, इसलिए वह अपने कंगन एक रूमाल में रख लें।
इसके बाद एक युवक ने रंजना के सामने रूमाल फैलाकर कहा कि इसमें अपने कंगन रख दीजिए। रूमाल में कंगन रखने के बाद युवक ने उन्हें रूमाल थमा दिया और कहा कि इसे बैग में रख लें व घर जाकर ही खोलें। घर आकर रंजना ने रूमाल खोला तो उसमें कुछ नहीं था। मामलें में पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज करते हुए ओरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।