देहरादून। संवाददाता। शिक्षा विभाग का एक अधिकारी विभाग के ही शिक्षकों के खिलाफ मैदान में उतरा है। बता दे कि शिक्षक भर्ती घोटाले में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) डोईवाला ने एक स्थानीय स्कूल के चार शिक्षकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। एसआइटी की जांच में इन शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी मिलें हैं।
शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही एसआइटी को हर्रावाला के एक स्कूल के चार शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी मिले थे। एसआइटी ने शिक्षा विभाग को इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा था, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी टाल-मटोल करते रहे। बाद में शिक्षा विभाग ने एसआइटी को पत्र भेजकर पुलिस को तहरीर का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कह दिया।
एसआइटी ने तहरीर का ड्राफ्ट शिक्षा विभाग को भेज दिया। इसके आधार पर बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला अनीता चैहान ने डोईवाला कोतवाली में चारों शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। एसआइटी प्रभारी श्वेता चैबे ने बताया कि साजिश की धारा भी आरोपियों पर लगेगी। साथ ही चयन समिति में शामिल लोगों तक भी अब आंच आने लाजमिय है।