देहरादून। संवाददाता। क्लेमेन्टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने तेनजिन लाहक्वा और रूचिका देशवाल पत्नी श्री संजय देशवाल निवासी पन्त मार्ग सुभाषनगर के घर चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी। दोनों ही पीड़ितों ने पुलिस को पुलिस बताया था कि उनके घर में चोरी हुई है। चोर उनके घर से कीमति सामान ले भागे हैं।
इन अलग-अलग मामलों में पुलिस टीम को तैयार किया गया। पुलिस ने आस-पास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिससें पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी।
फुटेज में आये एक संदिग्ध व्यक्ति को नेहरूरोड क्लेमेन्टाउन में संदिग्ध अवस्था में पकडा गया। सूचना पर थाने से पुलिस टीम मौके पर गयी। जिनके द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने पहचान हरिप्रसाद पुत्र श्री मोहन निवासी धांरासी थाना जानगिरी चापा छत्तीसगढ बताया।
जिसकी तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से एक पीली धातु की अंगूठी एवं एक प्लासनुमा कटर मिला। सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि हम यहां चोरी करने के इरादे से आये थे व मेरे 02 दोस्त टर्नर रोड तिराहे फ्लाई ओवर के नीचे मेरा इन्तजार कर रहे हंै।
जिसकी निशानदेही पर फ्लाई ओवर के नीचे टर्नर मोड़ खड़े बसन्त पुत्र जय किशन निवासी ग्राम कटाउद थाना शिवरीनारायण जिला ज्ञानगिरी चापा छतीसगढ और विनोद कमार पुत्र श्री मणिराम निवासी गुजकुड़िया गांव थाना जेजेपुर जिला ज्ञानगिरी चापा छतीसगढ को गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे से एक जोडी टाप्स, एक मंगलसूत्र, एक जोडी कंगन, एक सोने की चैन, 04 चादी के सिक्के बरामद पूछताछ मे बताया कि सुभाषनगर पन्त मार्ग एवं कुछ सामान तिब्बती कालोनी से चोरी किया था। अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि आज हम फिर चोरी करने इरादे से आये थे कि उससे पहले पुलिस ने पकड़ लिया।
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरुद्ध जम्मू कश्मीर के थानों में कई मामलें चल रहे हंै। पुलिस ने आरोपियों की पहचान बसन्त उम्र 26 वर्ष पुत्र जय किशन निवासी ग्राम कटाउद, थाना शिवरीनारायण जिला जानगिरी चापा, छत्तीसगढ़, विनोद कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र मणिराम निवासी गुजकुडिया, गांव थाना जेजेपुर जिला जानगिरी चापा, छतीसगढ़।
हरिप्रसाद 23 वर्ष पुत्र मोहन निवासी धांरासी थाना जानगिरी चापा, छत्तीसगढ के रूप में दी है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा चोरी किया हुआ किमती सामान भी कब्जे में ले लिया है। जिन्हें कोर्ट से जेल भेजा जा रहा है।