मीडिया में चल रही है पुलवामा आतंकी हमले के गुनहगार मसूद अजहर के मौत की खबर, आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी!

0
89

समाचार एजेंसी आईएएनएस ने मसूद अजहर की मौत की खबर जारी की है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसके बाद अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

देहरादून : पुलवामा आतंकी हमले के गुनहगार जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की मौत की अटकलें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसूद की मौत किडनी फेल होने की वजह से हुई है। हालांकि इस खबर की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मसूद अजहर की मौत की खबर के बाद सोशल मीडिया पर भी तेजी से ऐसी जानकारी वायरल हो रही है। लेकिन अभी तक किसी विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

इसी बीच, समाचार एजेंसी आईएएनएस ने मसूद अजहर की मौत की खबर जारी की है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसके बाद अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को खबर आई थी कि मसूद अजहर की किडनी फेल हो चुकी है और वह नियमित डायलिसिस पर है। शनिवार को एक शीर्ष भारतीय सुरक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट के हवाले से बताया था कि मसूद का पाकिस्तान के रावलपिंडी के एक आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है। रावलपिंडी में ही पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय भी है। बताया जा रहा कि उसका इलाज पाकिस्तान सरकार की निगरानी में हो रहा था।

मसूद को अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का करीबी माना जाता था। 1999 में केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को एयर इंडिया के एक हाईजैक विमान में फंसे लोगों को बचाने के बदले मसूद को छोड़ना पड़ा था। उसे 1994 में जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया गया था। रिहाई के बाद उसने जैश की स्थापना की। 2000 में उसके एक आत्मघाती हमलावर ने श्रीनगर में हमले को अंजाम दिया। जैश संसद के अलावा 2016 में पठानकोट एयरबेस और उसी साल उड़ी सैन्य बेस पर हुए आतंकी हमले में शामिल रहा है।

इसके अलावा पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी गुरुवार को स्वीकार किया था कि जैश प्रमुख मसूद देश में ही है और वह काफी बीमार है। उन्होंने कहा था कि जहां तक मेरी सूचना है, मसूद की सेहत इतनी खराब है कि वह घर से बाहर भी नहीं निकल सकता है।

क्या है आतंकी मसूद का आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद

जैश-ए-मोहम्मद एक पाकिस्तानी जिहादी संगठन है जिसके आतंकी जम्मू-कश्मीर समेत भारत के कई राज्यों में हुए आतंकी हमलों में शामिल रहे हैं। मार्च इसकी स्थापना साल 2000 में  मसूद अजहर ने की थी। जनवरी 2002 में जब इसे पाकिस्तान की सरकार ने बैन कर दिया तब जैश ए मोहम्मद ने अपना नाम बदलकर खुद्दाम उल इस्लाम कर लिया था।

इन देशों में प्रतिबंधित है मसूद का संगठन

मसूद अजहर के आतंकी संगठन पर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और भारत समेत कई देशों में प्रतिबंधित है। फिर भी मसूद अजहर पाकिस्तान में खुलेआम रैलियों में भारत के खिलाफ जहर उगलता है। मसूद अजहर को भारतीय विमान के अपहरण करने के लिए कभी कोई सजा नहीं मिली।

LEAVE A REPLY