कांग्रेसी नेता सूर्यकांत धस्माना के आॅफिस में तमंचे के दम पर लूट मचाने वाला गिरफ्तार

0
97

देहरादून। संवाददाता। 15 अक्टूबर की सुबह इसी रोड स्थित सूर्यकांत धस्माना के आफिस में अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के दम पर दो नौकरों को बंधक बनाते हुए कीमती सामान और 20 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए थे। मामलें में धस्माना की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी प्रदीप राॅय नें एसओ डालनवाला जया बलूनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। बीती शाम करीब साढे़ तीन बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, एक व्यक्ति संदिग्ध हालातों में कतलीपानी नेपालीफार्म के पास घूम रहा है।

पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने धस्माना के आफिस में तमंचे की नोक पर लूट की वारदात कोे कबूल किया। बताया कि वो धस्माना के यहां प्लंबर का काम कर चुका है। घटना वाली सुबह वो अपने तीन साथियों के साथ पास वाली गली में कार से आया।

इसके बाद तीनों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया। आरेापी की पहचान सुरेंद्र पुत्र राम किशोर निवासी पिलक सराय, थाना अमरोह, जिला जेपीनगर, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है।

फोन पर हुई बातचीत में सीओं डालनवाला जया बलूनी ने बताया कि अरोपी पिछले काफी समय से दून में ही रह रहा था और प्लंबर का काम करता था, वहीं उसके तीन साथी जो मूल रूप अमरोह के रहने हैं, अभी फरार हैं, पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कार को बरामद कर लिया है।

साथ ही लूटी गई नकदी में से पांच हजार रूपये बरामद कर लिये गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY