नई दिल्ली (एजेंसीज): वयोवृद्ध कांग्रेस नेता और उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने शनिवार को फिजियोथेरेपी के वक्त कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और उसके बाद उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, “तिवारी को जब फिजियोथेरेपी दी जा रही थी, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उनके बेटे रोहित शेखर तिवारी उस वक्त वहां मौजूद थे।” बयान के अनुसार, “उन्होंने तत्काल मैक्स अस्पताल के डाक्टरों को इस बारे में सूचित किया। उन्हें वहां आईसीयू में भर्ती कराया गया है।”
इससे पहले उनका स्वास्थ्य खराब होने के बाद पांच नवंबर को उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। तिवारी को 26 अक्टूबर को भी बुखार और निमोनिया की शिकायत के बाद अस्पताल के समान्य वार्ड से आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था।